Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.896272862 

The judge reached the Khatla meeting in Melpara, the villagers made preparations for 100% vaccination.

झाबुआ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ की ओर से चयनित विवाद विहीन ग्राम मेलपाड़ा तहसील झाबुआ में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजन के लिये गांव में खाटला बैठक का आयोजन मंगलवार 15 जून 2021 को किया गया। गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में आज 16 जून 2021 को कोविड रोकथाम बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय में कराया जा रहा है। इस संबंध में टीकाकरण जागरूकता एवं कैंप की तैयारी तथा विचार-विमर्श के लिये खाटला बैठक में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान राजेश देवलिया एवं मजिस्ट्रेट अमन सुलिया गांव पहुंचे, गांव वालों ने खाटला बैठक की तैयारी कर रखी थी। खाटला पर बैठकर सभी गांव वालों से कैंप की तैयारी और टीकाकरण के लिए विचार-विमर्श और चर्चा की गई गांव वालों ने उत्साह और उमंग के साथ टीका लगवाने की सहमति प्रकट की और कहा कि गांव में शत-प्रतिशत अर्थात् सभी पात्र 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण घर-घर से बुलाकर कैंप तक भेज कर करायेगे जिससे कोरोना संक्रमण से गांव दूर रहे सके। वर्तमान में गांव कोरोना मुक्त है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्व भी कराया गया। गांव में कुल 3 फलिया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में सुबह 10:00 बजे से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला जज राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव राजेश देवलिया, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी राहुल गणावा एवं अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में किया जायेगा। खाटला बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ अपर जिला जज एवं सचिव राजेश देवलिया, मजिस्ट्रेट अमन सुलिया, एसडीएम सोहन कनास, सीईओ जनपद चंदरसिंह मण्डलोई, तहसीलदार झाबुआ प्रवीण ओहरिया, नयाब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे, बीएमओ डॉक्टर डाबर, पटवारी रमन विलाला, ग्राम तड़वी, ग्राम सचिव, आशाकर्ता, महिला आंगनबाड़ी एवं एएनएम कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post