Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Rotary-Club-Apna-is-in-the-hands-of-President-Nilesh-Bhanpuria-and-Secretary-Mahendra-Singh-Solanki
रोटरी के माध्यम से सेवा का सेतु बनू यही मूल लक्ष्य मेरा - निलेश भानपुरिया

मेघनगर- सुंदरम सुरम्य प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर रंभापुर में सादे व सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं वेक्सीनेशन वालों की उपस्थिति में रोटरी वर्ष 20-21 का समापन एवं आगामी रोटरी वर्ष 21- 22 का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंचासीन अध्यक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी ने बेल्ट एवं पिन लगाकर आगामी 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे रोटरी वर्ष के अध्यक्ष हेतु निलेश भानपुरिया व सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी को रोटरी क्लब अपना की कमान सौंपी गई। ज्ञातव्य हो कि नीलेश भानपुरिया कई सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हैं व 8 वर्षों तक शंकर मंदिर उत्सव समिति के अध्यक्ष रहे है साथ ही मानवाधिकार आयोग इंदौर संभागीय अध्यक्ष , भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। पर्यावरण शिक्षा अध्यात्म व सामाजिक सद्भाव की गतिविधियों में लगातार अग्रसर हैं। वही सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी लंबे समय तक राजस्व विभाग में रहे हैं पटवारी पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अध्यात्म सामाजिक व ग्रामीण की सेवार्थ महेंद्र सिंह सोलंकी सतत जुड़े हैं।

उक्त आयोजन में नवनियुक्त रोटरी सदस्य का भी स्वागत किया गया जिसमे समाजसेवी का प्रेमलता भट्ट चंदनबाला शर्मा कांतिलाल नीमा सुशीला प्रेम सिंह भाभर कुसुम सोलंकी का भी पुष्प माला से पहनाकर स्वागत किया गया ।गांव के वरिष्ठ सदस्य डॉ बसंत सिंह खतेडिया लक्ष्मण जोशी रविंद्र राका नवल नायक आदि का भी स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में वरिष्ठ रोटेरियन मांगीलाल नायक भरत मिस्त्री विनोद बाफना उद्योग समूह के प्रबंधक आत्म स्वरूप सिन्हा ओजस्वी कवि निसार पठान ने रोटरी क्लब के उद्देश्य व सेवा कार्य को मिसाल बताया। पूर्व अध्यक्ष पंकज राका ने अपने कार्यकाल में किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए नवीन कार्यकाल में भी सहयोग करने का वादा किया। सचिव राजेश भंडारी ने भी अपने अनुभव बताते हुए पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया।


 आगामी कार्यक्रम की की घोषणा

नवनियुक्त अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने रोटरी को सेवा का केंद्र बताया व कहा कि मैंने रोटरी क्लब अपना के सातवें अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कर्नल मिश्रा के मार्गदर्शन में सतत सेवा के कार्य जारी रखूंगा। रोटरी अनुशासन संयम और सेवा का भाव जगाती है पीड़ित एवं शोषित के लिए 24 घंटे हमेशा तैयार रहूंगा।आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर डे पर व्रहद्र आयोजन जुलाई 4 या 11 को 1 सो 11 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान एवं अगस्त माह में मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग की उपस्थिति में एक हजार एक सो ग्यारह पौधों का पौधारोपण सहित आध्यात्मिक सांस्कृतिक आयोजन खाटू श्याम भजन संध्या संगीत निशा स्कूली बच्चों के सेवार्थ कार्य कवि सम्मेलन शिक्षक सम्मान संगोष्ठी पर्यावरण स्वाथ्य उपकरण बैक की सर्वसुविधा कार्यक्रम के साथ स्थाई प्रकल्प स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार एवं मानव सेवा के कार्य विशेष रूप से किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम मैं पूर्व अध्यक्ष पंकज राका एवं पूर्व सचिव राजेश भंडारी का वर्तमान अध्यक्ष नीलेश भानपुरिया सचिव महेन्द्र सोलकी ने शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर हिंदू संस्कृति के अनुसार स्वागत सम्मान किया। मंच संचालन सुमधुर आवाज में रोटेरियन सुमित मुथा ने किया। आभार सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने माना।



Post a Comment

Previous Post Next Post