अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । मध्य प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा अपने प्रशासनिक अमले के साथ झकनावदा टीकाकरण केंद्र शासकीय उच्चतर हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचे जहां टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर टीका लगवा रहे लोगों से चर्चा की। जिसके बाद टीकाकरण केंद्र के समीप उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय जोकि जिले में नंबर वन शासकीय स्कूल के रूप में मानी जाती है ,का भी निरीक्षण किया। वही उपस्थित लोगों ने कलेक्टर को बताया कि इस स्कूल में जन सहयोग भी भरपूर मिलता है। जिसके चलते उक्त स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ संगीत क्लास, रस्सी पुस्तकालय, खेलकूद सामग्री, आर ओ वाटर, कंप्यूटर शिक्षा, वाद्य यंत्र शिक्षा भी अलग से दी जाती है। वही कलेक्टर मिश्रा द्वारा कहा गया कि इस स्कूल में जो हमने देखा है वह हम चाहते हैं, कि संपूर्ण जिले की शासकीय स्कूलों में इस प्रकार से प्रयास किया जाए। जिससे शासकीय स्कूल में भी प्राइवेट स्कूल की तरह दिखने के साथ-साथ सभी प्रकार की शिक्षा छात्रों को दे सके। इसके साथ ही स्कूल अध्यापक हेमेंद्र जोशी की प्रशंसा भी की बाद स्कूल के बारे में स्कूल स्टाफ रजिस्टर में राइटिंग वर्क में प्रशंसा व्यक्त की।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला फुट अधिकारी एमके त्यागी, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीर कुशवाह, पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत, पेटलावद सीईओ चौहान, नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, झकनावदा पटवारी मलजी डामोर, झकनावदा सचिव भीम सिंह कटारा, जन शिक्षा पूनम चंद कोठारी, संकुल प्राचार्य रमेश चौरसिया जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।
Post a Comment