Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार ग्वालियर

The accused possessing fake currency was sent to police custody.

ग्वालियर । माननीय न्‍यायालय श्रीमान पुस्पेन्द्र सिंह न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला ग्‍वालियर ने आरोपी रोहन रवि हुचिया को पु्त्र रवि हुचिया उम्र 22 साल निवासी बदना पुरा पुरानी छावनी ग्‍वालियर को नकली नोट रखने के आरोप में एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। 


अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री पवन शर्मा जिला ग्‍वालियर ने बताया कि घटना दिनांक 27/06/21 को मुखबिर से प्राप्‍त सूचना मिली कि एक व्‍यक्ति काले रंग की स्‍कूटी डेस्टिनी नंबर 7146 से अपने पास नकली नोट रखे हुये बाजार में चलाने हेतु पुरानी छावनी तिराहे के पास खडा है जिसे तुरंत पकडा गया तो नकली नोट बरामद हो सकते हैं उक्‍त सूचना की तस्‍दीक एवं कार्यवाही हेतु मुताबिक आदेश थाना प्रभारी महोदय के शासकीय वाहन से मय प्रआर. मथुरा प्रसाद, आर. विष्‍णु जादौन , ओकेश तोमर के रोज. सान्‍हा 19 पर रवाना होकर पुरानी छावनी तिराहे पर पहुंचा तिराहे के पास मैन रोड पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिए का एक व्‍यकित एक काले रंग की स्‍कूटी हीरो डेस्टिनी जिस पर रजिस्‍ट्रेशन न. एमपी 07 एसपी 7146 लिखा हुआ था जिसे गिरफ्तार कर उससे नाम पता पूछा तो अपना नाम रोहन रवि हुचिया पुत्र रवि हुचिया उम्र 22 साल निवासी बदनापुरा नरेन्‍द्र किराना स्‍टोर के उपर थाना पुरानी छावनी ग्‍वालियर का होना बताया। आरोपी रोहन रवि हुचिया को देकर कोर्ई संधिग्‍त वस्‍तु बरामद नही होने पर आरोपी की जामा तलाशी तथा आरोपी के पास मिले वाहन स्‍कूटी एमपी07 एसपी 7146 की तलाशी समक्ष ग्‍वाहन ली गई तो तलाशी के दौरान आरोपी के पैंट की पिछली दाहिनी जेब में काले रंग का बटुआ रखा मिला जिसमें आरोपी के आधार कार्ड पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस वाहन रजिस्‍ट्रेशन कार्ड, दो एटीएम तथा 200 रूपये के 14 नकली करेंसी नोट कुल 2800 रूपये के मिले जो अचानक देखने में प्रथम दृष्‍टया असली प्रतीत हो रहे थे और संदेही के कब्‍जे से मिली स्‍कूटी हीरो डेस्टिनी क्रमांक एमपी 07 एसपी 7146 की डिग्‍गी में समक्ष गवाहन तलाशी के दौरान गाड़ी के कागजात रखने के लाल के रंग कवर में सेण्‍ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की एक पसबुक, गाड़ी के इंश्‍योरेन्‍स की प्रति तथा 100 रूपये के 19 नकली करेंसी नोट कुल 1900 रूपये रखे मिले। आरोपी के कब्‍जे से मिले 200 रूपये के 14 और 100 रूपये के 19 नकली करेंसी नोट कुल 4700 रूपये मिले।



Post a Comment

Previous Post Next Post