मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । अभी तक हमने सिर्फ चुनाव में ही खाटला बैठक करते हुए नेताओं को देखा लेकिन जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिये जनजागृति एवं जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिये कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा कोई कसर नही छोड़ रहे है ओर अब जनप्रतिनिधियों को लेकर सीधे गांवों में जा कर खटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। जिसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी साथ लेकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।शनिवार को कलेक्टर श्री मिश्रा व थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ग्राम पंचायत तलावडा थांदला जनपद पंचायत क्षैत्र की खाटला बैठक में पहुंचे। यहां पर खाटला बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओ, युवा, स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्रामीणो से खाटला बैठक में रूबरू चर्चा की एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं ग्राम में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये जागरूक किया। कोरोना की तीसरी लहर अक्टुबर -नवंबर के लगभग आएगी। जिसमें सर्वाधिक बच्चे संक्रमित होंगे। अभी लगभग हमें 3 माह है। इस दौरान हम अधिकतम टीकाकरण करवा कर सुरक्षित हो जाए। शासन द्वारा अभी यह सुविधा आप के गांव में ही स्वास्थ्य केन्द्र पर की गई है। इसका अधिकतम लाभ उठाए। जो ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाएगा। उसे मैं व्यक्तिगत रूप से 500 रूपये का नगर पुरूस्कार दुंगा एवं उन्हें सम्मानित भी करूगां। शासकीय योजनाआें में भी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आ रही समस्याओं का निराकरण तत्काल करूगां। आप हमें टीकाकरण करवाकर सहयोग करें। इससे आप सुरक्षित होंगे। आपका परिवार सुरक्षित होगा। आप का गांव सुरक्षित होगा। इस अवसर पर माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भुरिया ने इस खाटला बैठक में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति या अफवाह में नहीं आए। सभी ग्रामीण अपना टीकाकरण करवाए। इससे आपकी एवं आपके परिवार की सुरक्षा होगी। आपके यहां पर स्थानीय रूप से स्वास्थ्य केन्द्र पर यह सुविधा उपलब्ध है। यहां पर डॉक्टर भी कार्यरत है। इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाए। हम आपका हित, आपके परिवार का हित,समाज का हित चाहते है। इस लिये हम आपके पास आए है। बैठक के दौरान तेज आंधी आने के बाद भी ग्रामीण एवं अधिकारी ड़टे रहे। इस खाटला बैठक में जनपद पंचायत थांदला के अध्यक्ष गेंदाल डामोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान बीएमओ डॉ. अनिल चौहान एसडीओपी एम.एस.गवली, डॉ. सुश्री अंकिता धाकिया, डॉ. मनीष दुबे, डॉ. श्री यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आर.सी.हालु प्रभारी सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
Post a Comment