Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Sohesherani became the State Secretary of Minority Development Committee and in-charge of Ratlam district.

झाबुआ । मध्यप्रदेश मे तालीम, तिजारत, तरक्की और भाईचारे के साथ कांग्रेस के लिए मजबूती से काम कर रहे संगठन मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के संरक्षक विधायक आरिफ़ मसुद साहब की सहमती से प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ साहब ने पूर्व केन्द्र मंत्री , पूर्व सांसद , व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल भुरिया , युथ कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रान्त भुरिया , क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया , झाबुआ कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष निर्मल मेहता, की अनुसंसा पर अल्पसंख्यक विकास कामेटी का सोहेल शेरानी को प्रदेश सचिव और रतलाम जिले का प्रभारी पर नियुक्त किया गया।

   

सोहैल शेरानी की नियुक्ति पर मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शैख , कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबोर, रतलाम अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष जफर खान, रतलाम कांग्रेस के युवा नेता वसीम अली, रतलाम अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला महामंत्री आमिर खान, आई टी सेल के जिला अध्यक्ष हर्ष जैन, अल्पसंख्यक विकास कमेटी के नवीन जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष शहादत खान , जिला महामंत्री आरिफ मंसूरी,नगर परिषद विधायक प्रतिनिधी अनुप भण्डारी , विधायक मिडिया प्रतिनिधी अली असगर बोहरा,रोशन बारिया , अरूण ओहरी, अतीक खान, राशिद खान, तुफैल खान, जानिशार लाहौरी, युनूस खान, अदनान खान, हुसैन मकरानी, इमरान मकरानी, राजा, चांदू, इरफान शेरानी , सोहेब शेरानी ने बधाई दी। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव और रतलाम जिले के प्रभारी सोहेल शेरानी ने कहा कि मैं इस संगठन को लेकर निरंतर कार्य करता रहूंगा और संगठन को मजबूत दिशा निर्देश पर लेकर जाऊंगा। साथ ही इस अवसर पर सोहैल शेरानी ने कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post