अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा (निप्र)- कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एवं पेटलावद एसडीओपी सुश्री सोनू डावर के मार्गदर्शन में कस्बा झकनावदा में सऊनी बाथू सिंह बिल्लोरे, सऊनी उमेश पुरोहित, आरक्षक मनीष पटेल, आरक्षक जितेश डावर ने प्रमुख चौराहों पर कोरोना संक्रमण से बचने के स्लोगन वाले पेमप्लेट लगाएं। पेंपलेट के माध्यम से पुलिस ने जनता से अपील की कि आप 2 गज दूरी एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही स्लोगन दिया कि श्रीमान रखिए दूरी, वर्ना जिंदगी रह जाएगी अधूरी।
Post a Comment