अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बुरहानपुर के प्रवक्ता पत्रकार निलेश महाजन ने बताया कि एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाली स्कूलो के संचालक और प्राचार्यों ने बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया से मुलाकात की और स्कूलो को खोलने के संबंध में चर्चा की।जिसको विधायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए तुरंत कलेक्टर प्रवीण सिंह से फोन पर स्कूलो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने के लिए रूपरेखा बनाने को कहा और ऑन लाइन क्लास को व्यवस्थित शिक्षा न होना बताया, जिससे बच्चो की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।कलेक्टर ने भी उन्हें इस बात पर विचार कर स्कूलों को खोलने के संकेत दिए हैं। उल्लेखनीय है, कि बुरहानपुर में कोरोना महामारी की पॉजिटिविटी रेट सबसे कम है जिसको लेकर स्कूल संचालकों और जिला प्रशासन के समन्वय द्वारा स्कूलों को खोला जा सकता है।प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि जब सम्पूर्ण जिला अनलॉक हो गया है तो स्कूले भी शर्त अनुसार खोली जा सकती है।इस दौरान प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय परिहार, उपाध्यक्ष विजय राठौर, सचिव आस्था रॉय, कोषाध्यक्ष सैयद जावेद मीर के साथ ही बडी संख्या में स्कूल संचालक व प्राचार्य मौजूद थे।
Post a Comment