Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट

Azad Teachers Association expressed its condolences by paying homage to its late teacher Shri Anil Damor

काकनवानी ।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ संकुल केंद्र काकनवानी द्वारा संगठन के आजीवन सदस्य संकुल केंद्र काकनवानी की माध्यमिक विद्यालय पलासडोर में पदस्थ स्व. अनिल डामोर जिनका विगत 30/4/2021 को कोरोना के कारण दुखद निधन हो गया था , ऐसे संघ के निष्ठावान, कर्तव्य निष्ठ साथी को उनके निवास ग्राम डुंगरीपाड़ पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों संकुल प्राचार्य पी एन अहिरवार एवं संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की , संकुल प्राचार्य श्री पी एन अहिरवार जी द्वारा अपने संकुल के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के दुखद निधन पर शोक जताया एवं संकुल परिवार के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया , आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया द्वारा श्री डामोर के प्रति शोक जताया एवं संघ के प्रांताध्यक्ष श्री भरत जी पटेल एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार संघ के द्वारा अपने दिवंगत सदस्य को संगठन की तरफ से दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20000 बीस हजार रुपए के शीघ्र भुगतान हेतु बताया गया है , आजाद अध्यापक शिक्षक संघ संकुल केंद्र काकनवानी के द्वारा अपने सदस्य के परिजनों के सहयोगार्थ एकत्रित की गई सहयोग राशि 47500 सेतालिश हजार पांच सो रुपए , स्व. डामोर के परिवार को भेंट की एवं , परिवार को किसी भी प्रकार की समस्या एवं स्वयत्वों के भुगतान , अनुकम्पा प्रकरण आदि में होने वाली समस्या के लिए सदेव संगठन के पदाधिकारियों को साथ खड़े रहकर सहयोग करने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री पी एन अहिरवार ,आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रांतीय संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया , थांदला ब्लाक अध्यक्ष मिठूसिंह गणावा , ब्लाक सचिव प्रवीण जी पणदा , जनशिक्षक काकनवानी ज्योति कामलिया , जनशिक्षक हरीनगर पुनिया डामोर ,जनशिक्षक हरीनगर क्रमांक दो , विल्सेंट डामोर , सुरेश वर्मा , कलसिंह डामोर ,बर्नार्ड कटारा ,प्रकाश कटारा , भीमजी बबेरिया ,अनिल निनामा , जामु डामोर , भूरा चरपोटा ,धन्ना सिंगाड , सुनीता निनाना ,सुनीता बघेल , रेखा डामोर ,कमला भूरिया एवं काकनवानी संकुल के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाए एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


आजाद अध्यापक शिक्षक संघ संकुल काकनवानी के संकुल अध्यक्ष राकेश बाबरिया ने सभी का आभार माना एवं ,सभी से अपने साथियों के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का विश्वास जताया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post