मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोमेश मिश्रा ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु एवं सम्भावित तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण ही एक सशक्त माध्यम है। अतः आवश्यक है कि शासकीय निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जावे। शासन के टीकाकरण अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी हैं कि वे टीकाकरण के महत्व का प्रचार-प्रसार कर कोरोना से युद्ध में सहयोग प्रदान करें। इसके लिये सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की वे अपने विभाग अंतर्गत संचालित समस्त/प्रतिष्ठान/संगठन आदि के मालिक/श्रमिक/संविदा कर्मी/ अन्य कर्मचारी एवं उनके परिवारों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें। प्रतिदिन की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को फोटो/वीडियों आदि के माध्यम से अवगत करना सुनिश्चित करे। कोरोना के विरूद्ध, इस युद्ध में अपना सहयोग सुनिश्चित करे।
Post a Comment