Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Gurudev Acharya Shri State guest Sant Mahashraman ji arrived in the city.

पेटलावद । रायपुरिया नगर मे गुरुवार को आचार्य श्री राज्य अतिथि संत महाश्रमण जी गुरुदेव का सुबह 9:00 बजे गांव आगमन हुआ अंतिम छोर रायपुरिया राजगढ़ मार्ग से हुआ गुरुदेव के दर्शन करने के लिए सड़क के दोनों और भक्तजन लाइन बनाकर हाथ जोड़कर खड़े रहे चाहे बच्चे हो युवा हो बुजुर्गों हो हर वर्ग के भक्त गुरुदेव के दर्शन करने के लिए लालायित थे भगवान भिक्षु के जयकारे लगा रहे थे गांव के सभी समाज के लोगों ने उनकी अगवानी की गुरुदेव सभी को आशीर्वाद देते हुए आगे आगे बढ़ते गए कहते हैं कि किसी संत का गांव में आगमन होता है तो वहां की मिट्टी पवित्र हो जाती है वहां का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है ऐसा ही यहां के लोग मान रहे हैं हमारा सौभाग्य खुल गया है राष्ट्रीय संत के आगमन से सुबह से गांव में काफी उत्साह देखा जा रहा था आचार्य श्री के आगमन के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बैनर पोस्टर जैन ध्वज से सजाया हुआ दिखाई दे रहा था इतनी सादगी भरी अगवानी पहली बार देखी गई सभी भक्तों के मुंह पर मास्क लगे हुए थे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए गुरुदेव के दर्शन भक्तों मे किए कई भक्तों ने उनसे अरज करने पर मांगलिक मंगल कामना सुनाई गई जैसे-जैसे उनके कदम आगे बढ़ते गए भक्तों का दर्शन करने का कारवां बढ़ता गया। गुरुदेव के अगवानी करने के लिए रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर भी पैदल चल रहे थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post