Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

SDM and link officer going from village to village for vaccination campaign and plantation.

मेघनगर । एसडीएम श्री आकाश सिंह और लिंक अधिकारी श्री एलएन गर्ग के साथ तहसीलदार हर्षल बहरानी और नायब तहसीलदार अजय चौहान मिलकर मेघनगर अनुभाग में टीकाकरण प्रोत्साहन और आंगनवाड़ी भवन पर पौधरोपण करने के लिए गाँव गाँव में भ्रमण कर ग्रामीणो से चर्चा कर रहे है. एसडीएम श्री सिंह ने इसके लिएँ कुछ अधिकारियो और कर्मचारियो की ड्यूटी भी लगायी है ताकि विकासखण्ड मे प्रभावी रूप से इस काम को मिशन के रूप में क्रियान्वित किया जा सके.इसके लिए विशेष रूप से सेक्टर स्तर बैठक का आयोजन भी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है 17 जून को सजेली मालजी शिवगढ़ के साथ नौगाँव माता फलिया, देवीगढ़ झाड़ की तोड़ी वही 18 जून को छोटा तालाब, हात्यतेली, महूडी पाड़ा, माण्डली आंगनवाड़ी केंद्र और तलाई मे बैठक का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए एसडीएम और लिंक अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा 21 से 30 जून तक टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा. इसी को लेकर यह तैयारी की गई है. इसमें पौधारोपण पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि पर्यावरण को सहेज जा सके जिले के कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे बेहतर तरीके से करने के प्रयास किए जा रहे है ताकि लोग टीके को लेकर अफवाहो से दूर रहे, शतप्रतिशत टीकाकरण करवाये और पर्यावरण के प्रति जागरूक भी हो सके।




Post a Comment

Previous Post Next Post