अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर युथ काग्रेस, और ब्लॉक कांग्रेस मेघनगर द्वारा मेघनगर में वृक्षा रोपण किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस झाबुआ प्रभारी पुनीत सिंह ने कहा की कोरोना काल में हमे इस बात का अहसास दिला दिया की पेड़ो का हमारे जीवन में कितना महत्व है । इस लिए हम सभी को यह प्रण करना चाहिए की कम से कम एक पोधा अवश्य लगाये !
इस अवसर पर मेघनगर सरकारी हॉस्पिटल में मरीजो को फल भी वितरित किये गए इस अवसर पर युथ कांग्रेस झाबुआ प्रभारी पुनीत सिंह , यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर ,ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख, थांदला विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर , अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश सचिव और रतलाम प्रभारी सोहेल शेरानी , विधान सभा उपाध्यक्ष अरूण ओहरी , खान ,महिला सेवादल अध्यक्ष सायदा भाबोर, रोशन बारिया ,अमित ललवानी, राजा माँनसिंह, अनसिंह, पार्षद जोगी वसुनिया, कालू बसोड, महिला कांग्रेस संगीता कटारा, सूफियान खान, अरशद पठान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment