Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

On the birthday of Rahul Gandhi, Youth Congress and Block Congress planted trees and distributed biscuits and fruits to the patients.

मेघनगर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर युथ काग्रेस, और ब्लॉक कांग्रेस मेघनगर द्वारा मेघनगर में वृक्षा रोपण किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस झाबुआ प्रभारी पुनीत सिंह ने कहा की कोरोना काल में हमे इस बात का अहसास दिला दिया की पेड़ो का हमारे जीवन में कितना महत्व है । इस लिए हम सभी को यह प्रण करना चाहिए की कम से कम एक पोधा अवश्य लगाये !



 इस अवसर पर मेघनगर सरकारी हॉस्पिटल में मरीजो को फल भी वितरित किये गए इस अवसर पर युथ कांग्रेस झाबुआ प्रभारी पुनीत सिंह , यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर ,ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख, थांदला विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर , अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश सचिव और रतलाम प्रभारी सोहेल शेरानी , विधान सभा उपाध्यक्ष अरूण ओहरी , खान ,महिला सेवादल अध्यक्ष सायदा भाबोर, रोशन बारिया ,अमित ललवानी, राजा माँनसिंह, अनसिंह, पार्षद जोगी वसुनिया, कालू बसोड, महिला कांग्रेस संगीता कटारा, सूफियान खान, अरशद पठान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post