अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । जिला बाल कल्याण समिति बुरहानपुर के अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा ने बताया कि श्री नरेंद्र पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा गत दिवस पुरानी कोर्ट परिसर में संचालित बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा एवं सदस्यगण में श्रीमती जी गट्टानी श्रीमती विजया चौहान श्रीमती राजेश्वरी राठौर मनोज पटेल से चर्चा की गई उपस्थित सदस्यों का नालसा नालसा की योजनाओं विधिक सहायता एवं सलाह अपराध पीड़ित योजना 2015 मध्यस्थता एवं फ्रंट ऑफिस के संबंध में जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति के सदस्यों को न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने बताया कि बच्चों के कौन कौन से अधिकार होते हैं एवं वालों को से मैत्रीपूर्ण संबंध पॉक्सो एक्ट आदि विषय पर कानूनी जानकारी दी गई। शिक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के श्री राजेंद्र सलूजा सदस्यगण में श्रीमती रजनी गट्टानी श्रीमती विजय चौहान श्रीमती राजेश्वरी राठौर श्री मनोज पटेल प्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग के ईश्वर महाजन सुश्री माया एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री सुधीर खेलने खेरदे एवं नंदकिशोर मरावी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नवगठित बाल कल्याण समिति का गठन माह कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा किया गया था।
Post a Comment