अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के द्वारा पूर्व पार्षद रईस पठान को जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द जोबट शहर कार्यकारिणी गठित करें वही रईस पठान शहर कांग्रेस,अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर जिला आलीराजपुर के कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने स्थविवेक से जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रिक्त पद पर युवा तुर्क व उर्जावान व्यक्तित्व रईस पठान को नियुक्त किया है । रईस पठान नगर परिषद के पूर्व पार्षद है तथा नगर के सभी वर्गो मे अपनी व्यक्तिगत मिलनसार शैली के कारण विशेष पहचान रखते है , पार्टी स्तर पर इस क्षेत्र में कांग्रोस की नीतियों को जन जन तक पहुचाने से व्यक्तिगत प्रयासों के चलते व प्रत्येक वर्गके नीचले व दो हुए व्यक्ति को हरसंभव सहायता पहुंचाने में विशेष रूचि स्पते है । यही कारण है कि रईस पठान का चयन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी तर्क कुतर्क के सीधे शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की जिससे क्षेत्र के कांग्रेसी विचाराधारा व क्षेत्र के आम जन में प्रसन्नता की लहर दोड गई । जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रईस पठान की नियुक्ति के बाद जोबट नगर के वरिष्ठ कांग्रेसीगण सर्वश्री मोहम्मद हसन ( मम्मा मिया ) दादा जी, नावेल काका , डा . आराम पटेल , भूरू अजनार , मोनुसिंह , फतेसिंह कछवाह , मुकामसिंह काछवाह , पार्षद फारूख खत्री , पूर्व पार्षद फरीद शेख , पार्षद रियाज मकरानी , ज्योत्सना डावर , काले खा पठान , मिश्रीलाल राठौड , रमेश मेहता , महेश मेहडा सरपंच , सूर्यप्रताप भाबर , गणेश भामदरे , निलोफर बामनिया , रफिक चौधरी , मुस्तु बाबूजी , मोहम्मद भाई ठेकेदार , आदि ने जिला अध्यक्ष महेश पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मनोनीत शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस पटान से क्षेत्र में कांग्रोस की नीतियों को व्यापक रूप से प्रचारित करने की अपेक्षा की गई।
Post a Comment