मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के आदेश प्राप्त होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की रोक थाम एवं बचाव हेतु वार्ड संकट प्रबंधन समूह के गठन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी हुवे।उसी तारतम्य में माननीय आयुक्त महोदय का आदेश प्राप्त हुआ जिसके पश्चात शाम 6:00 बजे अति आवश्यक बैठक झोन क्र 2 में आयोजित की गई । वार्ड क्रमांक 14 क्राइसिस मैनेजमेंट समिति बनाई गई है आज झोन क्र 2 में बैठक आयोजित हुई सहा.सम्पत्तिकर अधिकारी व समुह के अध्यक्ष श्री मुश्ताक अहमद ने शासन की जानकारी दी । बैठक में पुर्व पार्षद श्री सलीम कबाड़ी, सांसद प्रतिनिधि एवं म.प्र.जन अभियान परिषद के सदस्य व प्रभारी वार्ड क्रमांक 14 श्री मुस्तफा रौनक उपस्थित थे। मुस्तफा रौनक ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में मोखिक चर्चा करते हुए वेक्सीन लगाने के लिए सभी की उत्सुकता है सभी सेंटर पर भीड़ भी है इसलिए बुरहानी हॉल में व्यवस्था करने हेतु मा.जिलाधिश महोदय को अवगत कराया जाकर जल्द व्यवस्था की जावे। समुह के अध्यक्ष ने आगामी बैठक में लिखित सभी सदस्यों के हस्ताक्षर सहित पत्र भिजवा कर व्यवस्था हेतु आश्वासन दिया।
Post a Comment