Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The second oxygen plant of the district set up in Thandla, now there will not be any death due to lack of oxygen in the area including the city ... Anil Bhansali.

थांदला। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से अनेक जिलें प्रभावित हुए है ऐसे में स्वास्थ्य उपकरणों व अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के लिये शासन प्रशासन को प्रदेश की समाजसेवी जनता से मदद की उम्मीद रहती है। झाबुआ जिलें की थांदला तहसील के व्यापारी युवाओं ने मदद के हाथ आगे बढ़ाते हुए एक मिसाल पेश की है। कोरोना संक्रमण में मरीजों की सबसे ज्यादा जान ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण गई है ऐसे में थांदला के युवा समाजसेवी किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली की पहल पर अंचल के अनेक युवाओं ने साथ व सहयोग देते हुए जिलें का दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया है, इसके लिए उन्होंने 11 लाख रुपये की राशि जिला कलेक्टर अथवा प्रभारी मंत्री को सौंपने के लिए एकत्रित कर ली है वही इस प्लांट में लगने वाली बाकि राशि कलेक्टर अथवा सासंद निधि की रहेगी।


इस तरह कार्य करेगा ऑक्सीजन प्लांट

थांदला के शासकीय सिविल अस्पताल में लग चुके इस इस ऑक्सीजन प्लांट द्वारा आने वाले दिनों में 1 दिन में 1 लाख 22 हजार 4 सौ लीटर याने 85 लीटर प्रति मिनट वातावरण से ऑक्सीजन का निर्माण कंप्रेशर की सहायता से होगा जो 3 फिल्टर प्लांट से होकर गुजरेगा जो वेपर ऑक्सीजन गैस के रूप में अस्पताल में स्थापित पाईप लाइन के जरिये सीधा आवश्यक मरीज तक पहुँचेगा। इस ऑक्सीजन प्लांट से करीब 20 बेड के मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिल सकेगी। जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ अनिल राठौर व वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ कमलेश परस्ते ने बताया कि अस्पताल में जन सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगने से अब किसी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से कोई जान नही जाएगी। यदि सामाजिक संगठन व जिला स्वास्थ्य प्रबंधन पहल करते हुए यहाँ अतिरिक्त मेडिकल स्टॉफ व कोविड ड्रग्स उपलब्ध करवाता है तो थांदला विधानसभा क्षेत्र के करीब 250 गाँव नगर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।


इनकी रही अहम भूमिका

नगर में पहला ऑक्सीजन प्लांट लगाने की परिकल्पना युवा अनिल भंसाली ने की जिसे मूर्त रूप देने के लिये नगर के सभी व्यापारी संगठन आगेआये जिनमें युवा समाजसेवी दिनेश सोलंकी (महाराजा सिनेमा) 2 लाख रुपये, नेचरल गोल्ड 1 लाख 50 हजार रुपये, किराना एसोसिएशन 1 लाख 50 हजार रुपये, शकुंतला वर्धमान तलेरा 1 लाख 11 हजार 111रुपये, भंसाली परिवार 1 लाख, बाबूलाल धमनिया 1 लाख रुपये, प्रफुल्ल पोरवाल, अर्जुन सोनी 50 हजार रुपये, कपड़ा एसोसिएशन 1 लाख 25 हजार रुपये, बिल्डिंग मेटेरियल 1 लाख 25 हजार रुपये, होटल एसोसिएशन 50 हजार रुपये की मदद की है वही नगर के अन्य समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी दानराशि देकर सहयोग किया है। इस तरह करीब 11 लाख रुपये का लक्ष्य पा लिया गया है वही नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, मयूर तलेरा, कमलेश दायजी, विपिन नागर, कमलेश लोढ़ा, नितिन नागर, प्रशांत उपध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, युवा अजय सेठिया, लायन्स क्लब, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग सहित नगर के प्रबुद्ध युवावर्ग भी इनके साथ मिलकर फंड कलेक्शन कर जनता से सहयोग ले रहे है जिससे नगर के सिविल अस्पताल में अन्य जन उपयोगी उपकरणों की स्थापना की जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post