मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । गत दिनों झाबुआ जिले के नवनियुक्त सादगी पसंद जिलाधीश श्री सोमेश जी मिश्रा की माताजी श्रीमती दीपिका जी मिश्रा का दुःखद निधन हो गया है ।श्रीमती मिश्रा धार्मिक प्रवृत्ति की होकर मिलनसार एवं मृदुस्वभावी महिला थी ।श्रीमती दीपिका मिश्रा जी के निधन पर पत्रकार विकाश परिषद के प्रदेश महाससचिव योगेन्द्र नाहर ,जिलाध्यक्ष मांगीलाल परमार, माणकलाल जैन, दौलत गोलानी ,भूपेंद्र गोड़, अहद खान ,सचिन बैरागी ,रितेश त्रिवेदी ,दौलत भावसार, निक्की डामोर एवं अखिल भारतीय महासंघ से यशवंत भंडारी ,सुनील संघवी ,राजेन्द्र मेहता ,महेंद्र मुथा जैन सोशियल ग्रुप से अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बाबेल, सचिव अमित मेहता, वैश्य महासंघ मनोहर सेठिया और बबलू सकलेचा ,सकल व्यपारी संघ से अध्यक्ष नीरज राठौर ,पंकज मोगरा ,कमलेश पटेल सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ झाबुआ,नीमा समाज, ब्राह्मण समाज ,दाऊदी बोहरा समाज , राजपूत समाज एवं भारतीय जनता पार्टी एवम कांग्रेस सहित विभिन्न धार्मिक ,राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए मिश्रा परिवार पर हुए इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की एवं मिश्रा परिवार को ढांढस बंधाया।
Post a Comment