अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । शनिवार 1 मई से होने वाले कोविड 19 वैक्सीनेशन से पहले 30 युवाओं ने किया रक्तदान 1 मई 2021 से कोविड-19 के 18 से 45 वर्ष आयु के लोगों को वेक्सीन लगने वाला है उसके पूर्व एक स्वेक्षीक रक्तदान शिविर का आयोजन जोबट में किया गया शुरुवात जोबट sdm श्यामवीर सिंग द्वारा सपत्नीक रक्तदान करने पहुचे । जिसमें कुल 30 युवाओं ने रक्तदान किया । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले को आबंटित ब्लड कलेक्शन वैन में यह शिवीर कोविड 19 के सुरक्षा निर्देशो के साथ किया गया। ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट के सदस्य कपिल राठौड़ ने बताया यह शिविर जिला ब्लड बैंक ओर पूरे जिले में कई दिनों से ब्लड की कमी को देखते हुए आयोजित किया गया जिले में आए दिन रक्त की भारी आवश्यकता बनी रहती है उसी को देखते हुए जोबट के युवाओं एवं मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर इस रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर में जोबट के युवाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट के BMO डॉ विजय बघेल एवं ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment