मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । आधुनिक जनक के निर्माता भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31 वीं पुण्यतिथि 21 मई को विधायक कार्यालय झाबुआ में मनाई गई।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व राजीव जी पंचायती राज के जनक थे देश में कंप्यूटर क्रांति का लाने का श्रेय भी उन्हें जाता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की देश के प्रति प्रगति की जो सोच थी वह राजीव जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में पूरी की जिससे देश विकासशील देशों में गिना जाता रहा था आज इस पुण्यतिथि अवसर पर विधायक निधि द्वारा राणापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रानापुर क्षेत्र के दूर अंचल के ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक एंबुलेंस की सौगात भी दी गई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वर्गीय राजीव जी ने युवाओं का देश में योगदान हो इस उद्देश्य स्वरूप इस उद्देश्य रूप उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदान करने की पात्रता उन्होंने ही दिलवाई उनके देश में किए गए विकास और देश को कंप्यूटर कांति से जोड़ने व विश्व में भारत का नाम अग्रणी करने जैसे महत्वपूर्ण सफलतम पंचायती राज गठन जैसे कार्य करने पर ही भारत रत्न की उपाधि उन्हें प्राप्त हुई
इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, युवा नेता आशीष भूरिया, संभागीय काग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, पूर्व पार्षद मनीष व्यास, चंदू पडियार, अलीमुद्दीन सैयद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर, एनएसयूआई आई टी सेल अध्यक्ष हर्ष जैन, जिलाध्यक्ष विनय भाबर ,कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, प्रकाश जैन, पार्षद बबलू कटारा ,अविनाश डोडिया , वसीम सैयद, रोहित हटीला, जितेंद्र सिंह राठौर, जितेंद्र शाह आदि श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे।
Post a Comment