अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का लगातार पांचवा दिन है जिसमें कि आज कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में शहीद हुए साथी कर्मचारियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः आह्वान किया गया कि हमारी मांगों पर ध्यान दिया जाए हम लोग आधे वेतन पर काम कर रहे हैं जिसको लेकर कि आपने ही 2018 मे नीति बनाई थी कि आपको हम नियमित् के समान् 90% वेतनमान देंगे।
मगर अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिला है जिसके कारण कर्मचारियो मे लगातार असंतोष बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की विकट स्थिति को देखते हुए कर्मचारी अभी तक हड़ताल पर नहीं गए थे मगर अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और् सरकार बिल्कुल भी कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण अगर 24 तारीख तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होता है तो मजबूरी में हमें हड़ताल पर उतरना पड़ेगा और उसके कारण जो भी समस्याएं आती हैं उसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।
Post a Comment