अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन उपस्थित थे I बैठक में खनिज प्रतिष्ठानों से प्राप्त राशि का उपयोग हेतु विभिन्न विभागों के प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई. बैठक में खनिज प्रतिष्ठानों से रुपए 1. 22 करोड़ की राशि उपलब्ध है . जिसका उपयोग जिले के विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा .बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में वनमंडलाअधिकारी , वन मंडल , झाबुआ श्री एम एल हरित , कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , उप संचालक कृषि , जिला खनीज अधिकारी , जिला अग्रणी बैंक अधिकारी उपस्थित थे ।
Post a Comment