मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962738652
झाबुआ । गुरुवार को इंदौर संभाग के जिले को वीसी के माध्यम से कोविड संक्रमण को रोकने के लिए संभाग के कलेक्टर से माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीधे चर्चा की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा झाबुआ जिले में किए गए कोविड-19 के लिए कलेक्टर केयर,ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था एवं कोविड-19 के निरंतर गिरते ग्राफ के लिए तारीफ की और प्रदेश मैं इसे अनुकरणीय बताया। इस दौरान बीसी में माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर उपस्थित है ।
Post a Comment