Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

District Collector Somesh Mishra provided second dose of vaccine, boosted the staff engaged in vaccination work, provided water arrangements for the staff, introduction of humanism.

झाबुआ । जिलाधीश सोमेश जी मिश्रा ने गुरुवार को बुनियादी स्कूल टीकाकरण स्थल पर आम नागरिकों की तरह वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया । सरल सहज जिलाधीश द्वारा वैक्सीन का पहला डोज 1 अप्रैल को लगवाया गया था। 42 दिन बाद पुनः उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। टिका लगवाने के बाद जिलाधीश सोमेश मिश्रा ने टीकाकरण कार्य मे लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाया । फ़ोटो खिंचवाते समय भी उन्होंने स्टाफ नर्सो को कुर्सी पर बैठाया ओर स्वयं खड़े रह कर टीकाकरण कार्य मे लगे कर्मचारियों की हौसला हफजाहि की ।साथ ही उन्होंने आम लोगो से अपनी बारी आने पर टीकारण करवाने की अपील करते हुए कहा कि यह वैक्सीन कोरोना के साथ जंग में महत्वपूर्ण एवं कारागर हथियार है। सभी को आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए । नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नागरिक किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे टीका पूर्ण तरह सुरक्षित एवं मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है । वह स्वयं भी अपने 2 डोज पूर्ण कर चुके है ।टीका लगने के बाद हल्का बुखार आना जैसी सामान्य सी शिकायत हो सकती है जो सामान्य बात है हल्का बुखार आना इसलिए होता है क्योंकि शरीर के अंदर एंटीबॉडी डेवेलोप होना शुरू होती है उन्होंने झाबुआ जिले के सभी नागरिकों से अपनी बारी आने पर बिना किसी डर के टीका लगवाने की अपील की । साथ ही बुनियादी शाला टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण कार्य मे लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए तत्काल बोटल बंध पानी का इंतजाम करने के निर्देश भी दिए ।जिलाधीश श्री सोमेश जी मिश्रा के साथ ,सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह सी. एम. एच.ओ. डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर , जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा व प्रभारी पी. आर. ओ. सुधीर सिंह कुशवाह एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।जिलाधीश द्वारा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली गई एवं टिकाकरण के पूर्व जिलाधीश श्री मिश्रा द्वारा जिला टीकाकरण केंद्र बुनियादी स्कूल पहुंचे एवम यहा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया वर्तमान में पोर्टल पर टीकाकरण के लिए निर्धारित अवधि होने पर ही टिका लगाया जा रहा है इस व्यवस्था का अवलोकन किया । दो गज दूरी मास्क है जरूरी जितेगा झाबुआ हारेगा कोरोना का संदेश भी नागरिको को दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post