Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Inspected the vegetable and fruit market

थांदला । रविवार को सुबह 5:00 बजे एस डी एम साहब ज्योति परस्ते जी एसडीओपी मनोहर गवली साहब थाना प्रभारी बामनिया जी ने सब्जी एवं फल फ्रूट मंडी का निरीक्षण किया एवं किसानों एवं व्यापारियों को मास्क लगाने एवं दूरी बनाने की हिदायत दी एवं किसानों को अपने वाहन भी दूर दूर रखने की हिदायत दी एवं लाइन डलवाई एवं सब्जी एवं फ्रूट लेने वाले व्यापारियों के लिए गौले बनवाएं तीनों अधिकारी एवं मंडी स्टॉप अपनी नींद को एवं आराम की परवाह न करते हुए दिन रात सेवा में जुटे रहें ताकि थांदला वासियों को फ्रूट एवं ताजी सब्जी भी मिल सके एवं किसानों का माल भी खराब ना हो इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे आला अधिकारी जनता के बीच अपनी जान की परवाह न करते हुए जा रहे हैं एवं जनता को समझाइश दे रहे हैं कि किस तरह कोरोना को हराया जा सके एवं जिन लोगों के पास मास्क नहीं लगाया था उनकी चालन की भी कार्रवाई की गई किसान नेता गगन पाटीदार एवं सब्जी एवं फ्रूट अध्यक्ष कादर शेख ने पूरा पूरा सहयोग की बात कही।



Post a Comment

Previous Post Next Post