Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

They are explaining to the villagers through loudspeakers from the police vehicle.

झकनावदा । बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का स्थानीय झकनावदा पुलिस प्रशासन भी सख्ती से पालन करवाते नजर आ रही है। झकनावदा - राजगढ़ मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थानीय पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाई गई है जहां गांव में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को उनके वाहन रोककर उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है एवं उन्हें चौकी प्रभारी जीएस मावी द्वारा समझाइश दी जा रही है कि आप पुलिस को देखकर मास्क न लगाएं बल्कि अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं। एवं फिजूल दो पहिया वाहन से दिन भर चक्कर लगाने वाले लोगो को रोक रोक कर उनसे सख्ती से पूछताछ कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बिना नंबर की गाड़ियों को रोक रोक कर उनसे गाड़ी के कागज व लाइसेंस की मांग भी की जा रही है। इस अवसर पर झकनावदा चौकी एएसआई उमेश पुरोहित, आरक्षक जितेंद्र सिंगर, आरक्षक मनोहर सिंगार, आरक्षक मनीष पटेल, महिला आरक्षक पार्वती निनामा उपस्थित थे। इसके साथ ही लॉकडाउन के पांचवे दिन झकनावदा नगर में व्यापारी गण लॉक डाउन का पूरा पालन करते नजर आए पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। वही चौकी प्रभारी जीएस मावी सुबह शाम अपने पुलिस वाहन से लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं कि आप सभी बेवजह बाजार में ना घूमे कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है साथ ही अपने गांव में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है इसको लेकर आप सभी सावधान रहें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करें।




Post a Comment

Previous Post Next Post