Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Those who are engaged in our protection day and night, we will protect them. Our resolve… Jayant Singhal.

मेघनगर । मेघनगर रोटरी क्लब अपना के तत्वाधान में रोटरी शिवर चेयरमैन के साथ उद्योगपति रोटेरियन जयंत सिंघल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव की सामग्री ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन और एन 95 मास्क व माउथ सेफ्टी शिल्ड के साथ मेडिकल किट आदि का वितरण मंगलवार को मेघनगर थाना परिसर में किया गया। उद्योगपति रोटेरियन जयंत सिंघल ने बताया कि पुलिस व राजस्व के साथ डॉक्टर एवं प्रशासनिक अमला हमारे लिए भगवान के समान है जो खुद 24 घंटे ड्यूटी करके अपने परिवारों की चिंता किए बगैर हमें सुरक्षित रख रहे हैं। इस अवसर पर थांदला मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी मनोहर सिंह गवली ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी एक कठोर ड्यूटी है हमें अपनी सुरक्षा रखना है एवं कोरोना के खिलाफ जंग में पीछे नहीं हटना है। रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री ने कहा कि रोटरी क्लब अपना हमेशा प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर जब भी सहयोग की आवश्यकता रहे हमे कहें हम तैयार हैं।एस डी एम गर्ग ने कोरोना से सेफ्टी एवं सुरक्षा के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक हमले की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स लगातार अच्छा काम कर रहे हैं.. हम कोरोना से जंग जरूर जीतेंगे। रोटरी क्लब अपना द्वारा मेघनगर थाने पर 1 सैनिटाइजर ऑटोमेटिक मशीन, 80 एन 95 मास्क, 10 माउथ सेफ्टी शिल्ड, मेडिकल किट एवं सैनिटाइजर निषुल्क दिया गया। वहीं राजस्व विभाग को 1 ओटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन, सैनिटाइजर, मास्क कोविड सेफ्टी शिल्ड राजस्व विभाग को भी दी गई। इस अवसर पर विशेष रूप से एस डी एम एल एन गर्ग एस डी ओपी मनोहर सिंह गवली रोटरी शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री उद्योगपति रोटेरियन जयंत सिंघल, थाना प्रभारी मेघनगर कैलाश चौहान, रोटेरियन निलेश भानपुरिया पत्रकार भूपेंद्र बरमडलिया सहित मेघनगर थाना एवं राजस्व का स्टाफ उपस्थित रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post