Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Control room established at the district level for covid control

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर कोविड-19 कंट्रोल रूम कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन पर स्थापित किया गया है। कोविड-19 कंट्रोल रूम में सतत निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना को कमान सौंपी गई है।


ई गवर्नेंस मैनेजर श्री धर्मेंद्र मीणा को कंट्रोल रूम का सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि कोई के कॉविड पॉजिटिव संक्रमित मरीज को सतत मार्गदर्शन उनकी उनकी निगरानी करने के लिए यहां पर डॉक्टर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जो सतत 6-6 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

आज डॉ. श्री विजय हाड़ा ने निरंतर पॉजिटिव मरीजों से संपर्क किया एवं उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में चर्चा की एवं कौन-कौन सी दवाई कब कब ली जाना है मार्गदर्शन दिया l यहां पर 24 घंटे में 8 - 8 घंटे कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को लगाया गया है। जो अपनी निरंतर सेवा दे रहे हैं।

जिले के जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं एवं आइसोलेशन में है वे यहां से निरंतर इसका लाभ उठा रहे हैं। आमजन भी संक्रमण होने पर यहां से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। यहां पर 24 घंटे हेल्पलाइन पर अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहते हैं। जिले के माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा भी अपने भ्रमण के दौरान यहां का निरीक्षण किया था एवं कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों से चर्चा भी की थी। बेहतरीन सुविधा के लिए कलेक्टर महोदय की प्रशंसा भी की गई थी। इस सुविधा का अधिक से अधिक आमजन लाभ उठाएं।


कंट्रोल सेंटर का नंबर: 07392 1075 / 9425102891/9425102892/ 9425102893/07392245900/07392244688/07392243319/07392243653/ 07392245844 का उपयोग कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post