अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । आदिवासी छात्र संगठन धार के पदाधिकारी आदिवासी विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं को लेकर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले 9 सूत्रीय मांगों में मुख्यतः मांगे आदिवासी विद्यार्थियों के 1.बिंदु छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता के फार्म वर्तमान में अभी तक नहीं चल रहे हैं 2.बिंदु विद्यार्थियों के आवास भत्ता में महंगाई को देखते हुए वृद्धि कर 15000 से 25000 किया जाए 3.बिंदु धार जिले एवं मध्य प्रदेश में छात्रावास से अभी तक बंद है उन्हें जल्दी खोला जाए एवं धार एक आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण धार जिले में छात्र छात्राओं के लिए 500-500 सीटर छात्रावास खोली जाए क्योंकि यहां गरीब तबके से आते विद्यार्थी और ना रूम किराया दे पाते हैं ना घर से आने जाने का खर्चा उठा पाते हैं4. धार पीजी कॉलेज में स्टेशनरी सामग्री बजट अनुसार नहीं मिलती वह भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाया गया कि स्टेशनरी सामग्री बजट अनुसार सभी विद्यार्थियों को समय पर वितरित किया जाए 5..बिंदु धार जिले एक बाहुल्य जिला है बड़ा जिला है यहां पर एग्रीकल्चर कॉलेज भी खोला जाए 6..बिंदु धार जिले में धार पीजी कॉलेज एक मात्र बड़ा कॉलेज है वहां विद्यार्थी की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा में बैठने की बहुत बड़ी दिक्कत आती है उसको लेकर आदिवासी छात्र संगठन एक नवीन कला संकाय (आर्ट एंड कॉमर्स) महाविद्यालय की भी मांग की गई 7.धार जिले में एक मेडिकल कॉलेज भी खोला जाए उसके लिए भी नवीन भवन का निर्माण किया जाए 8.धार जिले में एक लॉ कॉलेज कानून की पढ़ाई के लिए एलएलबी कॉलेज भी खोला जाए 9.एक इंजीनियर कॉलेज का नवीन भवन भी प्रस्तावित किया जाए आदिवासी छात्र संगठन 9 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मिले एवं आवेदन दिया आवेदन देने के दौरान आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारी आदिवासी छात्र संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री मुकामसिंह अलावा जिला अध्यक्ष महेश डामोर जिला उपाध्यक्ष राकेश अखाड़िया जिला मीडिया प्रभारी मुकेश बघेल आदि उपस्थित थे।
Post a Comment