मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा की विशेष रिपोर्ट मो.न.8962728652
मेघनगर । जेएसडब्ल्यू कंपनी मुंबई कर्नाटक द्वारा अधिकृत ट्रांसपोर्टर कटारिया इंदौर द्वारा प्लेटफार्म से कोयल ओवरलोड भरकर साईं चौराहे, झाबुआ चौराहा से गुजरता है। इन स्थानों पर काफी भीड़ रहती है और ओवरलोड कोयल भरकर उनको झाबुआ रोड पर स्थित एक ग्राउंड में धड़ल्ले से शिफ्ट किया जा रहा है। शहर के व्यस्तम चौराहों व मार्गों से उक्त ट्रक तेज गति से निकलते हैं जिससे दुर्घटनाओं का भय लगा रहता है। यह कि उक्त ट्रकों में ओवरलोड कोयला भरकर निकलता है, वाहन की क्षमता 30 टन होती है लेकिन ट्रकों में 40 से 45 टन कोयला भरा जा रहा है जिससे सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। उक्त ट्रक 35205 करने वाली गाड़ी में 45 टन पास किया जा रहा है और उन 5023 जो गाड़ी आती है उसमें 55 लोड किया जा रहा है जबकि यह ठेका अंडर लोड का है एवं जिसका एग्रीमेंट भी है। प्लेटफार्म पर ट्रेनें खड़ी रहती है जो नियम के हिसाब से रेक लगने के 2 घंटे पहले ही खड़ी रह सकती है लेकिन कटारिया ट्रांसपोर्ट द्वारा वहां पर पार्किंग जोन बना दिया गया है। साथ ही ओवरलोड भरकर गुजरने से अब रेलवे के रेक झोन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जो किसी भी तरह से दुर्घटना को आमंत्रित करने के लिए काफी है। कटारिया ट्रांसपोर्ट इंदौर मुंबई और कर्नाटक से आता है माल और घाटाबिल्लोद नेशनल स्टील प्लांट पर जाता है जहां आवागमन पर माछलिया घाट भी है जहां पर हैवी लोडेड इन वाहनों से जाम का सबब बनता है एवं तथा दुर्घटनाओं में भी इन्हीं लोडेड वाहनों से बढ़ रही है। विडंबना यह है कि उक्त ट्रक ओवरलोड भरकर आरटीओ ऑफिस के सामने से गुजरते है एवं वाहनों के दस्तावेज भी नहीं रहते हैं लेकिन जिम्मेदार अमला न जाने कौन सी सद्भावना के चलते इन ट्रकों पर कार्रवाई करने से गुरेज कर रहे हैं।
Post a Comment