मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । जैन समाजसेवियों, सामाजिक संस्थानों सहित गुरुभगवंतों धार्मिक - आध्यात्मिक-सामाजिक कार्य, जनसेवा, राष्ट्रहित एवं जनहित के कार्यों के लिए सम्मान की प्रक्रिया 26 जून वर्ष 2016 में वरिष्ठ पत्रकार एवं गौरक्षक, समाजसेवी स्व. श्री अशोकजी लुनिया द्वारा आरंभ की गई। इसी प्रथा के तहत ‘‘नवकार उपाधि अलंकरण‘‘ का तीसरा सीजन नवकार महोत्सव-2021 में होने वाले सम्मानितजनों की सूची जारी गई है।
समिति सदस्य विशाल जैन ने बताया की इस वर्ष कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी नवकार सेवा रत्न की उपाधि से अलंकरण किया जाएगा। जिसमे समाजसेवी सामाजिक संस्थान सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। श्री जैन ने आगे बताया की यह आयोजन कोविड के प्रकोप के चलते पूर्णरूप से ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं आयोजन संस्थापक स्व. श्री अशोक लुनिया के पुण्यतिथि पर 16 मार्च को होगा। जिसका लाईव टेलीकास्टिंग सच्चा दोस्त न्यूज वेब पर किया जाएगा। आयोजन की अध्यक्षता जहां विनायक अशोक लुनिया करेंगे। वहीं आयोजन में विशेष रूप से अंतराष्ट्रीय तबला वादक आदित्य नारायण बैनर्जी कोलकत्ता एवं फिल्म निर्माता निर्देशक अमिताभसिंह चौहान इंदौर मौजूद रहेंगे।
मनीष कुमट भी होंगे सम्मानित
इस आनलाईन होने वाले नवकार महोत्सव-2021 में नवकार उपाधि अलंकरण की सूचि में नवकार गुरु रत्न, नवकार सेवा रत्न, नवकार रत्न, नवकार विभूषण, नवकार भूषण, नवकार युवा रत्न में झाबुआ जिले के झकनावदा निवासी युवा पत्रकार एवं समाजसेवी मनीष कुमट का भी आनलाईन अभिनंदन किया जाएगा। इसके अलावा नवकार गौरव, नवकार धर्म योद्धा, नवकार जीवदयारत्न एवं नवकार धर्म कलारत्न जैसी उपाधियों से भी देश के प्रतिष्ठितजनों को अलंकृत किया जाना है।
Post a Comment