Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Shiva marriage at Mankameshwar Mahadev Temple, Shiva Navratri festival was organized by local Shivpriya Mahila Mandal

झाबुआ । स्थानीय मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव के तहत शिव विवाह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। झाबुआ में शिवरात्रि उत्सव के तहत दिनांक 3 मार्च से 11 मार्च तक शिव नवरात्रि पर्व का आयोजन स्थानीय शिवप्रिया महिला मंडल के द्वारा आयोजित किया गया। जिसके तहत नौ दिवसीय आयोजन मनकामेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुए जिसमे गणेश पूजन, चाक बधाया, हल्दी, मेहंदी, माता पूजन, सत्यनारायण भगवान की कथा, रामायण पाठ तथा शिव विवाह के ऊपर आचार्य लोकेशानंद शास्त्री के व्याख्यान का आयोजन हुआ। शादी, महिला संगीत, मंडप, ग्रह शांति और शिवजी की बारात निकाली गई तथा रात्रि में शिव मंदिर में मंत्रोचार के द्वारा भगवान शिव और पार्वती का शुभ विवाह का आयोजन हुआ उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं एवं नागरिकों ने प्रतिदिन बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन के अंतिम दिवस पद्मश्री महेश शर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकार एवं मालवा समाचार के संपादक दिलीप सिंह वर्मा, समिति के जितेन पटेल सहीत गणमान्य नागरिक शिव विवाह अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शिवप्रिया महिला समिति की ओर से सुश्री रुक्मणी वर्मा, श्रीमती शोभा राठौर, श्रीमती रजनी पाटीदार, श्रीमती टीना गौतम, श्रीमती आरती, श्रीमती कमला राठौर सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और इस विवाह आयोजन को सफल बनाया। आयोजन की सफलता के अंत में भंडारे का एवं महाप्रसादी का वितरण भी किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवप्रिया महिला मंडल एवं मंदिर समिति के द्वारा सभी सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया, समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगामी वर्षों में वे गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह एवं जरूरतमंद कन्याओं को पढ़ाई लिखाई के लिए भी मदद करेंगे शिवप्रिया महिला मंडल की इस अनुकरणीय पहल की नगर में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post