Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

The collector said that we have to increase our knowledge.

धार । कलेक्टर आलोक कुमार के मागदर्शन में सिपला कम्पनी द्वारा जिले के तीन स्कूल धार, पीथमपुर तथा सागौर में आवासीय स्कूल के बच्चों को टेबलेट तथा पावर बैंक का वितरण किया। शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने बच्चों क्या हुआ से कहा कि हमे अपना ज्ञान बढ़ाना होगा, जिससे हम करोड़ो से लाखों और लाखों से हजारों की श्रेणी में आ कर सफलता प्राप्त सके। अपने फिटनेस पर भी ध्यान दे अपने आप को फिट रखें। मेहनत कर स्वयं को सक्षम बनाना यही सबसे बडी सफलता है। जिससे आप दूसरों की भी मदद कर सकेंगे। स्वयं को अपडेट करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होनें कहा कि हम प्रयास कर रहे है कि आगामी 6 माह में जिले के शासकीय स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाऐं दी जा सके। जिले में साधनों और संसाधनों की कमी नहीं है। हमारा जिला उद्योगिक हब है यहाॅ से पूरी दूनिया के 110 देशों में सामान सप्लाई किया जाता है। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि आवासीय स्कूल के बच्चों को एक दिन पीथमपुर के उद्योग ईकाईयों की विजिट कराया जाए। जिससे बच्चे स्वयं सक्षम में देखकर अपने हुनर के लिए रास्ता खोज सके और अपने क्षेत्र में ही रोजगार पा सके। उन्होनें कहा कि समाज में आपने दायित्व को समझे और अपने आप को मजबूत बनाए। अपने मन में यह भावना रखे की आस पास के क्षेत्र के पर्यावरण को बचाना है, उसे सुरक्षित रखना है। आवासीय परिसर को अपना समझे और यहाॅ अधिक से अधिक पौधा रोपण कर उन्हें अच्छे से विकसित करे। 


उन्होनें कहा कि जिले में आवासीय परिसर में बगीया बनाई गई है जिससे परिसर में ही फल, सब्जी मिल पा रही है। जिले 7 परिसर नए बनाए जा रहे है, जिनमें से 5 पूर्ण हो चुके है  दो परिसर अतिशीघ्र पूर्ण किए जाएंगे। जिससे बच्चों के आवास की समस्या दूर हो जाएगी। इसके पश्चात् कलेक्टर श्री सिंह ने प्रतिकात्मक रूप से आवसीय परिसर के 5 बच्चो को टेबलेट तथा पावर बैंक का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री सिंह ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग ब्रजेशचन्द्र पांडे, सिपला कम्पनी के प्रतिनिधि, शिक्षक तथा बड़ी संख्य में छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post