अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल झाबुआ ने विगत वर्षों में व वर्तमान में वर्षीतप की तपस्या कर रहे सभी तपस्वियों का बहुमान किया व सभी सदस्यों से सुख साता पूछते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । जानकारी देते हुए तेरापंथ महिला मंडल सचिव हंसा गादीया ने बताया कि सोमवार को रात्रि 8:00 बजे स्थानीय लक्ष्मी बाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन पर सभी तपस्वीजन का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।.सर्वप्रथम नवकार महामंत्र का उच्चारण व जाप करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम की अगली कड़ी में करीब विगत 3 वर्षों से वर्षीतप कर रही तेरापंथ महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला कोठारी का बहुमान महिला मंडल ने शाल ओढाकर व माला भेंट कर किया । उसके बाद तपस्वी श्रीमती आजाद श्रीमाल , श्रीमती उषा कांंसवा , श्रीमती दीपा गादीया , सोनिया कोठारी, रानी कोठारी का भी बहुमान तेरापंथ महिला मंडल की सदस्यों द्वारा शाल ओढाकर व माला भेंट कर किया । तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व सचिव सुश्रावक तपस्वी वैभव पूनमचंद कोठारी का बहुमान तेरापंथ सभाअध्यक्ष मुकेश नागोरी व सुश्रावक कैलाश श्रीमाल द्वारा साहित्य भेंटकर सम्मान किया गया । महिला मंडल के बहुमान के अलावा सभी तपस्वियों का सम्मान तेरापंथ सभाध्यक्ष मुकेश नागौरी ने साहित्य भेंट.कर किया । सम्मान समारोह के बाद सर्व तेरापंथ समाज के श्रावक श्राविकाओ ने तपस्या की सुख साता जानते हुए ,उनकी तप की अनुमोदना करते हुए जयकारे भी लगाएं । इसके बाद सर्व तेरापंथ समाज की महिलाओं द्वारा (चौबीसी) धार्मिक गीतों का संगान कर समस्त तपस्वी जन के तप की अनुमोदना की । कार्यक्रम का सफल संचालन तेरापंथ महिला मंडल सचिव हंसा गादीया ने किया व आभार अध्यक्ष मुकेश नागोरी ने माना।
Post a Comment