अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोलासा मैं शासन के निर्देशानुसार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु ग्राम सभा व विशेष सशक्तिकरण गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कुपोषण, सुरक्षित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंध में, किशोरी स्वास्थ्य एवं शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन एवं आंकलन, शिशु लिंगानुपात एवं पीसीपीएन डीटी एक्ट का क्रियान्वयन, बाल विवाह रोकथाम एवं बाल सरंक्षण, हां आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं का प्रदर्शन, गांव की बेटियों के सम्मान, विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का चयन कर सम्मान, शौर्य दल महिला हेल्पलाइन एवं वन स्टॉप सेंटर की रूपरेखा एवं उद्देश्य, दहेज प्रथा एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रचार प्रसार आदि बिंदुओं पर विस्तृत व में चर्चा की गई जिसके बाद ग्राम पंचायत बोलासा सरपंच श्रीमती मंसूरी बाई अति गेंदालाल सिंगाड, सचिव हेमराज बारिया, सहायक सचिव मनोज मेहता के द्वारा चाइनीत 5 किशोरी बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, नंदू भूरिया, तेजराम भाबर, नान जी परमार, दिनेश परमार आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment