अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । क्षत्रिय सिर्वी समाज के कुलदेवी श्री आई माताजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा आगामी दिनांक 19 मई से 24 मई 2021 को होना सुनिश्चित किया गया। उसी को मद्देनजर रखते हुए क्षत्रिय सिर्वी समाज की महिलाओं ने सोमवार शाम को मंदिर प्रांगण में नवनियुक्त पदाधिकारीयों के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमति से श्री मति दुर्गाबाई -स्व.श्री नंदलाल जी पड़ियार को अध्यक्ष एवं श्रीमती रेखा-मोहनलाल गहलोत (जमादारी) को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। साथ ही दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों के द्वारा श्रीमती शांतिबाई चौधरी कार्यवाहक अध्यक्ष , उपाध्यक्ष चंदाबाई चोयल,उपाध्यक्ष कमलाबाई सोलंकी,संरक्षक शीतल पिता हरिराम चौधरी, संरक्षक कंकुबाई जमादारी,संरक्षक मिट्टूबाई पड़ियार, सहसँरक्षक मायाबाई-लक्ष्मण चौधरी,सहसचिव मंजुबाई खंडाला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी लछेटा,मंत्री रेखा परवार, महामंत्री मंजुबाई चौधरी, महामंत्री पुष्पा चोयल, सदस्य सुनीता बर्फा,सदस्य फुलीबाई लछेटा, मुलीबाई भायल, ममता लछेटा, माया लछेटा, कलाबाई अगास,प्रेमलता जमादारी,पारिबाई चोधरी, दिव्या सिंदराज, शांतिबाई पटेल,दाखा मुलेवा को मनोनीत किया गया। साथ ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। एवं आगामी आयोजन में होने वाले कार्यक्रमों में होने वाले मुख्य बिंदुओं पर विस्त्रत्व में चर्चा की। इस अवसर पर क्षत्रिय सिर्वी समाज झकनावदा के चौधरी मोतीलालजी चौधरी, हीरालाल जमादारी,बाबूलाल कोटवाली द्वारा सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। एवं समाज की समस्त गतिविधियों को मिलजुल कर कार्य करने की अपील की। इसके साथ ही महिला मंडल द्वारा प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्यति भव्य रूप से मनाने का संकल्प व्यक्त किया गया।
Post a Comment