अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने पर विभिन्न विभागों के 12 अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी किए हैं। इनमें कार्यपालन अभियंता ऊर्जा विभाग श्री विकास मोरे, कनिष्ठ अभियंता श्री राजू सिंह बघेल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्री एम.एल.टांक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला श्री सुरेश तोमर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी थांदला डॉ. अनिल राठौर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राणापुर डॉ. जी.एस.चौहान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेघनगर डॉ. शेलेक्सी वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामा डॉ. शैलेस बबेरिया द्वारा एक-एक शिकायत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पेटलावद तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी थांदला श्री अशोक चौहान की दो-दो शिकायतें तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुन्नालाल चौपड़ा द्वारा 7 शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किए जाने पर 7-7 दिवस का वेतन काटाने के लिए यह नोटिस दिए गए है। इन अधिकारियों से 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
Post a Comment