Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

District level crisis management group meeting under the chairmanship of MP Shri Guman Singh Damor concluded, many decisions taken by consensus in the meeting

आलीराजपुर । कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता आयोजित हुई। 

कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संस्कृति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टु शहगल, एसडीएम जोबट श्यामबीर सिंह, एसडीएम सोंडवा श्री देवकी नंदन सिंह, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष रितेश डावर, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि जोबट नारायण चौहान, विधायक प्रतिनिधि अलीराजपुर खुर्शीद अली दीवान, कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम राठौर, समिति सदस्य किशोर शाह, दीपक दीक्षित, रिकेश तंवर, रेमसिंह डूडवे, संजय मांझी सहित अन्य सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।


 बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति और उससे बचाव हेतु किये जा रहे प्रबंधों तथा प्रयासों से अवगत कराया। 

जिले में बगैर मास्क और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई संबंधित चर्चा के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वानुमति से निर्णय लिया कि आगामी 2-3 दिनों तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। 

इसके बाद बिना मास्क के बाजार में घुमने वालों पर दण्ड स्वरूप न्यूनतम 50 रूपये की चालानी कार्यवाही करते हुए संबंधित को मास्क उपलब्ध कराया जाए। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति जिले में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले भगौरिया पर्व एवं महा शिवरात्री मेलो का आयोजन परम्परांगत रूप से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार का पालन करते हुए किये जाए। उक्त आयोजनों के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो। 

बैठक में अवगत कराया गया कि ग्राम ककराना में हाट बाजार के दिन आने-जाने वालों की कोरोना जांच नियमित रूप से की जा रही है। बैठक में 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन एवं 45-59 वर्ष की आयु वर्ग के जिन्हे गंभीर बिमारी है, को कोरोना वेक्सीनेशन की वर्तमान प्रगति और आने वाले दिनों में टीकाकरण सत्र की रूपरेखा से अवगत कराया गया। उक्त के संबंध में बताया गया कि जिला चिकित्सालय के साथ आगामी एक सप्ताह पश्चात सीएचसी, उसके अगले सप्ताह से पीएचसी स्तर पर कोरोना वेक्सीनेशन कार्य प्रारंभ होना है।



इसके लिए बूथ स्तर के 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। उक्त चिन्हांकन प्रक्रिया पश्चात प्राप्त दिशा निर्देशानुसार टीकाकरण प्रारंभ होगा। बैठक में सांसद श्री डामोर ने आह्वान किया गया कि जिला चिकित्सालय में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वैच्छा से उक्त टीके की राशि 250 रूपये भुगतान करना चाहता है तो उक्त राशि को रोगी कल्याण समिति में जमा की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post