अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । इंदौर शहर में ख़्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों ने जश्न मनाया, जिसमें सूफियाना कव्वाली सुनने को मिली। चंदन नगर पर बीएमबी ब्रदर्स कव्वाल पार्टी को सम्मान से भी नवाजा गया। फनकार शाहिद खान गोलू, रशीद खान चिश्ती, मज़हर अली, टीपू पटेल, ज़फ़र मोहम्मद, मुनव्वर दरबार, वसीम खान, तौसीफ राजा का स्वागत कर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान समाजसेवी इमामुद्दीन तिगाला, सूफी शफ़ीक़ बाबा, शकील बाबा, जावेद बाबा वारसी, पूर्व पार्षद मुबारिक मंसूरी, रफ़ीक़ खान, शफ़ीक़ खान, रमीज़ खान, करीम लाला, फहीम बेग की खास मौजूदगी में दिया गया। आयोजक राजा खान और शफ़ीक़ खान ने सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया। गौरतलब रहे बीएमबी ब्रदर्स कव्वाल पार्टी में आज़ादनगर के शौकीन फनकार हैं। जो कव्वाली सुन-सुन कर इतने माहिर हो गए हैं कि पेशेवर फनकारों को भी पीछे छोड़ देते हैं। बीती रात चंदन नगर में इन युवा फ़नकारों ने खूब समा बांधा।
महफ़िल का आगाज़ हम्द पाक के इस शेर से किया-
तेरे हुज़ूर में सजदे गुज़रता हूँ मैं,
इसी तरह से मुक़द्दर संवारता हूँ मैं।
इसके बाद नाते पाक सुनाई। मौला अली, मोरे अंगना मोइनुद्दीन आयो री, गरीब आये हैं तेरे दर पर गरीब नवाज जैसे उम्दा कलाम सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। बीएमबी ग्रुप के फनकार शाहिद खान गोलू ने उम्दा शेर सुनाया-
"तुम्हारे नाम की निस्बत पे नाज़ है मुझको,
भंवर से डूबती कश्ती वह निकाल देता है,
सख़ी के दर पे तलब की कहाँ ज़रूरत है,
तलब से पहले वो दामन में डाल देता है,"
राजा खान ने संचालन किया। शफ़ीक़ खान ने आभार माना।
Post a Comment