अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधानसभा के विधायक वीर सिंह भूरिया ने मेघनगर विकासखंड में गुरुवार को नल जल योजना के तहत ग्राम छायन में भूमि पूजन किया ग्राम में नल जल योजना के तहत भूमि पूजन होने पर श्री भूरिया ने कहा कि आने वाले समय में ग्राम वासियों को जल की सुविधा मिल पाएगी । वहीं छायन वासियों ने भी भूमि पूजन होने पर क्षेत्रीय विधायक श्री भूरिया का आभार माना इस अवसर पर कांग्रेसी नेता कालू सिंह नलवाया, कल सिंह कटारा, वीरेंद्र डामोर, भादा डामोर, मसूल भूरिया (देवीगढ़) मथुरी बेन सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व ग्रामवासी उपस्थित थे उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
Post a Comment