Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Excise continues against poisonous and illegal liquor, illegal liquor worth Rs 204000 / - in guerrilla action.

झबुआ । आबकारी विभाग आए दिन अवैध अवैध शराब पकड़ने में अपनी एक्टिविटीज दिखा रहा है। आए दिन अवैध शराब सप्लायर होया, अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई करने में लगा हुआ है, वहीं आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्दी़की की पूरी टीम अवैध शराब पकड़ने में लगी हुई है। जिससे अवैध शराब माफियाओ के अब पसीने छूट रहे हैं, आज भी आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की। ज़हरीली और अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण पालन करते हुए नजर आ रहे हैं। आज परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में मुखबिर कि सूचना पर अवैध शराब जप्त की। लेकिन आबकारी टीम के हाथों अवैध शराब तो पकड़ ली गई परंतु आरोपी फरार हो गया, लेकिन आबकारी पुलिस टीम जगह-जगह जाकर फरार आरोपी को पकड़ने कोशिश में लगी हुई है। आज संयुक्त आबकारी टीम द्वारा ग्राम बावडी माफी में अमरा पिता बदिया डामोर के रिहायशी मकान पर छापामार कार्यवाही की जिसमें आरोपी फरार हो गया। सघन तलाशी में विदेशी मदिरा मेकडावल व्हिस्की 5, मेकडावल रम 4, लंदन व्हिस्की 5, लंदन वोदका 2, माउंट बीयर कैन 8 एवं माउण्ट बीयर बोतल 25 पेटी इस प्रकार कुल 49 पेटी (429.6 बल्क लीटर ) अवैध मदिरा कब्जे आबकारी लेकर आरोपीयो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर के विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 204000 लगभग बताई जा रही है, जबकि बाहरी लोग चौराहे पर चर्चाा करते हुए सुनाई दिए की इसकी अनुमानित कीमत बाजार रेट ₹500000 के लगभग बताई जा रही है। इस अवैध शराब पकड़ने में आबकारी विभाग की सराहनीय टीम आनंद डण्डीर के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, आरक्षक ईश्वरलाल पण्डियार, मदनलाल राठौड़, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, केनसिंह परमार एवं खुमेन्द्रसिंह मेडा का उल्लेखनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि अवैध एवम ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post