अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । अहले सुन्नत इस्लामी महीना उर्दू रज्जब की 22 तारीख 7 मार्च 2021 को मेघनगर में कुंडे का पर्व सादगी पूर्वक मनाया सुबह तड़के ही मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को कुंडे पर्व की मुबारकबाद दी एवं सभी ने एक दूसरों को अपने अपने घर ले जाकर दावत में शामिल किया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने भी मुस्लिम भाइयों के यहां जाकर दावत काबुल की । बताया जाता है कि इस्लाम में इमाम की उपाधि प्राप्त इमाम हजरत जाफर सादिक रहमतुल्ला अलेह के ईसाले सवाब के लिए मिट्टी के नए बर्तन में खीर पूरी शिरनी और अन्य मिष्ठान पर फातिहा हुई शहजादा ए रसूल हजरत जाफर सादिक इमाम हुसैन की पीढ़ी से है इनकी पैदाइश 20 अप्रैल सन 700 मे हुई इनके पिता इमाम मोहम्मद अल बाकर स्वयं एक वैज्ञानिक थे और मदीना में अपना कालेज चलाते थे सैकड़ों शिष्यों को ज्ञान अर्पण करते थे मुस्लिम समाज के लोग इमाम जाफर को अहले सुन्नत इमाम मानते हैं विलायत वाली होने और करामात चमत्कार के एतबार से आप दुनिया में काफी मशहूर हुए जिसकी वजह से त्यौहार मनाया जाता है इनकी वफात रज्जब महीने की 15 तारीख को हुई इनकी दुआओं को अल्लाह ने कबूल फरमाया मान्यता है कि आप के सदके में मांगी हुई दुआ है जल्दी कबूल होती है आप की वफात के बाद आप की मजार शरीफ मदीना शहर में जन्नतुल बकी में बनाई गयी।
विधायक वीरसिंह भूरिया भी कुंडे के पर्व पर शरीक हुए
थांदला विधानसभा के विधायक वीरसिंह भूरिया कमलनाथ सद्भावना विचार मंच के जिलाध्यक्ष शाहरुख खान के निवास पर पहुचे उनके साथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यामिन शेख , डुंडका सरपच प्रताप ताहेड एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया अमित ललवानी, अरुण ओहारी भी पहुचे और कुंडे की दावत में शरीक हुवे।
Post a Comment