मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
मेघनगर । जेडब्ल्यू अधिकृत कटारिया ट्रांसपोर्ट जो कि मेघनगर में रेलवे के वैगनो से कोयल को खाली करने का कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत परिवहन का कार्य करता है लेकिन ट्रांसपोर्टर द्वारा रेलवे द्वारा बने हुए नियमों का उल्लंघन करने पर मीडिया द्वारा पूरे मामले को अखबारों में उठाए जाने के बाद रेलवे की जमीन पर रखी हुई क्रेन को माल गोदाम विभाग द्वारा हटवा दी गई है । ट्रांसपोर्टर द्वारा अपनी दबंगताई बताते हुए क्रेन को वहां से हटाकर नवनिर्मित रेलवे ब्रिज के नीचे खड़ी कर दी गई है लेकिन बताते है कि उक्त जमीन भी रेलवे परिसर में ही आती है जानकार सूत्रों के अनुसार यदि रेलवे चाहे तो उक्त जमीन पर रखी गई क्रेन के मालिक से किराए के साथ-साथ पेनल्टी भी लगाकर किराया वसूली कर सकती है । जिससे रेलवे विभाग को कई गुना फायदा हो सकता है इसी ट्रांसफर द्वारा कंटेनर उठाने वाली पुरानी क्रेन से उपयोग लोहे की हेवी कोयल उठाने में किया जा रहा था जिससे कभी भी कोई भी हादसा होने का अंदेशा बना रहता था साथ ही जहां पर पुरानी क्रेनो से अनलोडिंग किया जा रहा है वह दिल्ली मुंबई मुख्य रेलवे मार्ग है जिसमें रोजाना हजारों यात्री को लेकर पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन होता है।
Post a Comment