अग्रि भारत समाचार को अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। श्री सिंह ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों से जोडा जाए। साथ ही समस्त विकास खण्ड प्रबंधकों को विकास खण्ड की प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल,जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.ओझा, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय सिंह चौहान, जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment