Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Anoop Bhandari nominated MLA representative in Municipal Council.

मेघनगर। विधायक वीरसिंह भूरिया ने कांग्रेस के ऊर्जावान नेता व पार्षद अनूप भंडारी को मेघनगर नगरपरिषद का विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। समरण रहेगी अनूप भंडारी पूर्व में भी कांग्रेस के कहीं दायित्व पद पर रह कर कांग्रेश पार्टी की सेवा कर चुके हैं। अनूप भंडारी नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने पर कांग्रेसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख, कालूसिंह नलवाया, भूरसिंह भूरिया, यूसुफ नन्हे खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सायदा भाबर, अरूण ओहरी, रोशन बारिया, विक्की डोडियार, अरूण ओहरी, कलसिंह भूरिया, मीडिया कर्मियों ने हर्ष व्यक्त कर विधायक का आभार माना। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post