अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीेठवाला की रिपोर्ट
इंदौर। छावनी स्थित राजकीय बाल संरक्षण आश्रम के सभी 22 बच्चे आपस में खुशी, मस्ती व उल्लास के साथ होली का आनंद ले सके इसके लिए संस्था एक पहल ने संस्था संयोजक राधेश्याम विजय यादव की अध्यक्षता में आश्रम के सभी 22 बच्चों को पिचकारी रंग गुलाल, बिस्कुट व चिप्स मुख्य अतिथि अतुल जैन व श्री इंद्रकुमार सेठी के कर कमलो से बच्चों को भेंट किए। यह जानकारी देते हुए संस्था सचिव बुरहानुददीन शकरूवाला एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र असावा ने बताया कि संस्था पिछले 38 सालो से प्रतिवर्ष होली पर राजकीय बाल संरक्षण आश्रम के सभी बच्चों के लिए पिचकारी रंग गुलाल, बिस्कुट व चिप्स देकर होली की खुशियां देती आई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री अतुल जैन ने कहा कि आश्रम के सभी अनाथ बच्चे भी होली का त्यौहार उमंग उत्साह व उल्लास से मना सकें यह हम सब का परम दायित्व है। समाजसेवी श्री इंद्र कुमार सेठी ने कहा की पिचकारी पाकर इन अनाथ बच्चों को खुशी से झूमता देखकर मन को जो आनंद की अनुभूति हो रही है उसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता। संस्था अध्यक्ष बच्छराज भाटी ने कहा की अनाथ बच्चों की यह सेवा परम संंतोष व आत्मिक सुख दे जाती है। आश्रम संंचालिका अमिता मिश्रा ने इस सेवा के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी कुष्णगोपाल राठी, बच्छराज भाटी, बाबुलाल अग्रवाल, ओ पी यादव, पूर्णिमा भाटी, आश्रम अधीक्षक संजय गायकवाड़, बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश यादव सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे। संचालन बुरहानुददीन शकरूवाला ने किया आभार राजेन्द्र असावा ने माना।
Post a Comment