Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

A career opportunity fair was successfully organized in the college.

झाबुआ । शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय कॅरियर अवसर रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस कॅरियर अवसर मेले का मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा कन्या पूजन कर शुभारम्भ किया गया। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राएं गहन अध्ययन कर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले, निश्चित रूप से सफलाता मिलेगी। श्री सिंह ने युवाओं से कहा कि वे स्वरोजगार के लिए उद्योग स्थापित करें और जिससे जरूरत मंद अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार उपलब्ध होगा। श्री सिंह ने कहा कि कक्षा 5 वीं , 6 टी से तैयारी शुरू कर देते हैं। उन्हे सफलता आवश्यक रूप से मिल जाती है। विद्यालयों में आर्मी ऑफिसरों को लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान उन्हे सफलता मिल सके। श्री सिंह ने कहा कि अगले सत्र से हर माह इस तरह के मेले आयोजित किए जावेगें। कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ संयोजक डॉ0 अंजना मुवेल द्वारा अतिथि एवं विद्यार्थियों को कॅरियर अवसर मेले की रूपरेखा से अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एल.अनिजवाल ने स्वागत भाषण दिया और महाविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. अंजना सोलंकी ने कॅरियर अवसर मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।


 इस अवसर पर डॉ0 गीता दुबे द्वारा 1526 अध्ययन केन्द्र इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमां की विस्तृत जानकारी दी गई। रोजगार मेले में 240 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया। इस मेले में प्रो0 पंकज कुमार बारिया ने विद्यार्थियों प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी। 

 इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनास, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहन सिंह गरवाल, अग्रणी बैंक ऑफ बडौदा श्री राजेषकुमार, कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गीता दुबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 प्रदीप कटारा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post