Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

A public awareness bike rally was organized to promote the Ayushman Bharat Health Card Scheme.

झाबुआ । बुधवार सुबह 10ः00 बजे जिला न्यायालय परिसर झाबुआ से जिला अस्पताल झाबुआ तक आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिये बाईक रैली निकाली गई। रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में जिला न्यायालय से शुरू होकर इंदौर-अहमदाबाद रोड पर कलेक्टर बंगला के सामने से होकर जेल चैराहा होते हुये जिला अस्पताल में समापन हुआ। जिला न्यायालय परिसर में जिला जज श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बाईक सवार पैरालीगल वालेंटियर्स, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को रवाना किया रैली के आगे-आगे आयुष्मान भारत योजना का प्रचार वाहन चलता रहा सभी बाईक सवार हेल्मेट एवं मास्क पहने हुये थे तथा हाथों में आयुष्मान कार्ड बनवाओ, बीमार अब नहीं लाचार, 5 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार आदि जैसे स्लोगन लिखी हुई तखतियां लिये हुये थे। बाईक रैली का कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज श्रीमान राजेश देवलिया के निर्देशन में किया गया। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का इलाज उपचार के लिये बीमा कबर दिया गया है। निरामयम् योजना अंतर्गत शासकीय एवं चयनित प्राइवेट अस्पताल में कार्डधारी पात्र व्यक्ति निःशुल्क इलाज करा सकते है। इस योजना की पात्रता के लिये वर्ष-2011 की जनगणना में सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े हुये तथा संबल योजना में शामिल व्यक्ति एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची के धारक के परिवार सम्मितिल किये गये हैं झाबुआ आदिवासी अंचल का जिला है इसमें अधिकांश आबादी उपरोक्त पात्रता श्रेणी में कबर हो जाती है। सभी गंभीर बीमारियों जैसे- कैंसर, गुर्दाप्रत्यारोपण, हृदयघात, घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण, जच्चा-बच्चा संबंधी रोग, डायलेसिस, कीमोथेेरेपी आदि जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी आयुष्मान कार्डधारी निःशुल्क करा सकेगे। लोक सेवा केन्द्र एवं सभी सामुदायिक केंद्र एवं जिला अस्पताल में तथा काॅमन सर्विस सेन्टर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये परिवार की समग्र आईटी के साथ फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र आदि प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड बनवाये जा सकते है। रैली शुभारंम कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री महेश कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री गौरव प्रज्ञानन, एसडीएम श्री सोहन कनाश, न्यायिक मजिस्टेट श्री राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमती तनवी माहेश्वरी ठाकुर, श्री रवि तंवर, महिला बाल विकास अधिकारी, श्री बी.एस. बघेल, डाॅ. एन.के. पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्रीमती कोमल राठौर एम.ई.आई.ओ. जिला चिकित्सालय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।




Post a Comment

Previous Post Next Post