Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

An initiative of the organization submitted a memorandum to MP Shri Shankar Lalwani for the implementation of the Tara Mandal scheme in Indore city.

इंदौर । संस्था एक पहल ने प्रात: स्मरणीय मां अहिल्या माता की नगरी एवं प्रदेश की औद्योगिक, व्यापारिक व शैक्षणिक राजधानी इंदौर में तारा मंडल (PLANITORIUM) जल्द स्थापित हो। इसके लिए सांसद श्री शंकर लालवानी जी को ज्ञापन दिया। संस्था के सचिव बुरहानुद्दीन शकरूवाला व उपाध्यक्ष राजेंद्र असावा ने बताया की इस अवसर पर सांसद महोदय को याद दिलाया की इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रेहते हुए उन्होंने इसके लिए योजना भी बनाई थी। किसी कारणवश यह शहर की महत्त्वपूर्ण योजना अभी तक क्रियान्वयन नहीं हो पाई है। देश के अनेक महानगरों में तारा मंडल केंद्र है इंदौर में भी इसकी आवश्यकता है। इस अवसर पर सर्वेयर इंजिनियर और मानचित्कार ( Surveyor Engineer & Cartographer) शेख इनायत हुसैन मोदी ने सांसद महोदय से चर्चा करते हुए कहा की आप इस योजना के जनक है साथ ही इंदौर प्रदेश का महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र है। इंदौर में कैट, आई आई एम, आई आई टी जैसे संस्थान भी है। इंदौर ही नहीं संपूर्ण मध्यप्रदेश में अध्यनरत विधार्थियों के लिए इंदौर का तारा मंडल बहुत ही उपयोगी व आदर्श ज्ञान केंद्र के रूप में साकार होगा। संंस्था ने सांसद महोदय से मांग की के इंदौर में तारा मंडल की स्थापना अतिशिध्र हो इस हेतु आपके प्रभावी प्रयास के लिए संस्था एक पहल आपसे आग्रह करती है। सांसद श्री शंकर लालवानी जी ने संस्था की इस मांग से सहमति व्यक्त करते हुए कहा की वे इस दिशा में प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बच्छराज भाटी, बाबूलाल अग्रवाल,ओ.पी. यादव व निलेश गंगराड़े भी उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post