अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ संतोष पाटीदार की रिपोर्ट
रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 02416/02415 के परिचालन समय में 16 फरवरी, 2021 से परिवर्तन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02416/02415 नई दिल्ली इंदौर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के समय में 16 फरवरी, 2021 से परिवर्तन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 16 फरवरी,2021 से अगले आदेश तक नई दिल्ली से 21.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(07.10/07.25), उज्जैन(08.20/08.25) एवं देवास(09.01/09.03) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 10.05 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02415 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस, 16 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक इंदौर से 17.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(17.46/17.48), उज्जैन(18.35/18.40) एवं नागदा19.30/19.55) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 06.20 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।
Post a Comment